डॉ रामबोध शर्मा को PH.D.

डॉ रामबोध शर्मा को PH.D.

रायपुर :- सिविल लाइन रायपुर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी श्री हरिद्वार शर्मा के पुत्र डॉ रामबोध शर्मा को उनके द्वारा किए गए शोध कार्य के लिए कलिंग विश्वविद्यालय द्वारा PH.D की उपाधि प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें….चमकीला का नया सॉन्ग ‘Naram Kaalja’ हुआ रिलीज -unique 24 news (unique24cg.com)

डॉ रामबोध शर्मा ने यह शोध कार्य “ए क्रिटिकल एनालिसिस ऑन रोल ऑफ़ डायरेक्टर इन स्माल एंड मेडियम स्केल इंडस्टी इन रायपुर डिस्ट्रिक्ट” विषय पर किया है। उन्होंने यह शोध कलिंगा विश्वविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में किया है।
डॉ रामबोध शर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि विषय काफी कठिन था, किंतु मेरे मार्गदर्शक डॉ.नरेंद्र कुमार सिंह का मार्गदर्शन इतना सटीक था कि ऐसे कठिन विषय पर भी मैंने शोध पूर्ण किया । डॉक्टर शर्मा ने सह प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर