कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है | ये सभी तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे, वहां से पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे, इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई | मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में 25 लोग सवार थे और ये सभी बैगा जनजाति के बताये जा रहे हैं |
यह भी पढ़ें…CM ने की सिकलसेल से जूझ रहे बच्चों की सहायता -unique 24 news (unique24cg.com)
मिली जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा कवर्धा के थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहपानी के पास का है। बताया जा रहा है कि पास के ही गांव के ग्रामीण जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गये हुए थे। और दोपहर के वक्त तेंदुपत्ता तोड़कर गांव की महिला और पुरूष पिकअप वान में सवार होकर वापस गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर वह खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे के वक्त पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे।
मृतकों में 14 महिला और 4 पुरूष शामिल है। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बहरहाल घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गयी है। घटना के बाद से गांव में मातम व्याप्त है। वहीं घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें