Lizards-छिपकली को घर से कैसे भगाएं ?

Lizards-छिपकली को घर से कैसे भगाएं ?

न्यूज़ डेस्क :- Lizard यानि की छिपकली हमारे घर की एक अचनाही मेहमान है, भले ही यह हमारे घर की दीवारों में मौजूद कीड़े मकौड़ों को खाकर ये हमारी मदद करती है, फिर भी हम इसे देखना पसंद नहीं करते क्योंकि ये घिन और खौफ पैदा करती है | घर में छिपे होने के बावजूद छिपकली अपनी मौजूदगी का अहसास जरूर कराती है, जब हमें इनकी ‘कट-कट-कट’ जैसी आवाज हमें सुनाई देने लगती है, तो काफी चिढ़ होती है | यहाँ हम कुछ ट्रिक्स के जरिए आप को इनको घर से आउट करने का तरीका बता रहे हैं……

यह भी पढ़ें….बढ़ गया है गठिया का दर्द, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं निजात (unique24cg.com)

  1. काली मिर्च का सप्रे

काली मिर्च छिपकली के शरीर में जलन पैदा कर सकती है, इसलिए घर के उन कोनों में काली मिर्च का स्प्रे जरूर कर जहां से छिपकली की आवाज आती है. इसके जरिए इस जीव को भगाया जा सकता है.

  1. नेफ्थलीन की गोलियां

नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल हम कपड़ों को कीड़े से बचाने के लिए करते हैं, लेकिन इसकी मदद से आप छिपकली को भी घर से दूर भगा सकते हैं. दरअसल इसकी गंध छिपकली को पसंद नहीं आती और जब इसे हम घर के कोनों में रखते हैं तो ये जीव दुम दबाकर भाग जाता है.

  1. अंडे के छिलके

अंडे को फोड़ने के बाद हम अक्सर इसकी छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन आप इसका यूज छिपकली को भगाने के लिए भी कर सकते हैं. आप उन दीवारों पर अंडे के ताजे छिलके रख दें जहां छिपकली आती है. इसकी महक से वो अपने आप भाग जाएगी

  1. प्याज और लहसुन

प्याज और लहसुन की गंध काफी तेज होती है जो छिपकली को बिलकुल पसंद नहीं आती. आप चाहें तो इनके टुकड़ों को घर के कोनों में रख सकते हैं, या फिर इनका रस निकालकर जगह जगह पर सप्रे कर सकते हैं, इससे छिपकली पास नहीं आएगी.

Disclaimer……इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न माध्यमों संग्रहित कर के बनाई गई है, अतः इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है | हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques